कोलकाता: विजय हजारे ट्राफी में बुधवार को झारखंड और सर्विसेज के बीच खेले गए एक मैच में झारखंड ने विजय प्राप्त की. कप्तान धोनी की कप्तानी में झारखंड टीम की विजय हजारे ट्राफी में दूसरी जीत थी.
इस मैच में झारखंड के बल्लेबाज सौरव तिवारी ने शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलायी. जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम को धोनी की बल्लेबाजी जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि सौरभ तिवारी और इशांक जग्गी ने मिल कर 214 रन की भागीदारी निभायी, जिससे टीम ने 22 गेंद रहते जीत दर्ज कर ली.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
शतक लगाने के बावजूद झारखंड के सौरभ तिवारी को अपने ही टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कारण दर्शको की हूटिंग का सामना पड़ा.
झारखंड ने मुकाबला 7 विकेट से जीता
दर्शको ने सौरभ तिवारी की हूटिंग इसलिए कि क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया. मैदान में मौजूद फैंस धोनी की बल्लेबाजी देखना चाहते थे, इसलिए वे तिवारी की हूटिंग कर रहे थे. उन्होंने सौरभ तिवारी हाय हाय के नारे भी लगाए.
गप्टिल दोहरे शतक से चूके, लेकिन न्यूजीलैंड ने की श्रृंखला में वापसी
तिवारी ने इस पर कहा, मैंने अपनी हूटिंग का बुरा नहीं माना, क्योंकि दर्शक माही भाई की बैटिंग देखना चाहते थे. इससे पहले सेना की टीम गौरव कोचर (50 रन) और नकुल वर्मा (48 रन) के बीच 104 रन की मजबूत सलामी साझेदारी का फायदा नहीं उठा सकी, जिससे टीम नौ विकेट पर 276 रन ही बना सकी.
महेंद्र सिंह ने भले ही मैच में बल्लेबाज़ी नहीं की, लेकिन वे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान प्लेयर्स को टिप्स देते दिखे. तिवारी ने कहा, हम इसलिए भी ज्यादा चिंतित नहीं थे क्योंकि धोनी भाई की बल्लेबाजी बाकी थी. हम खुलकर खेले और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS