भारतीय फिल्मकार रितेश बत्रा की फिल्म द सेंस ऑफ एन एन्डिंग भारत में 24 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी लेखक जूलियन बार्न्स के नॉवेल द सेंस ऑफ एन एन्डिंग पर आधारित है.
‘लायन’ पहुंचे घर तो रो पड़ी माँ
द सेंस ऑफ एन एन्डिंग जल्द होगी रिलीज़
बाफ्टा अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके लेखक-निर्देशक रितेश बत्रा ने फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ से काफी नाम हासिल किया था. उनकी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने अतीत से डरा हुआ है और उससे कई रहस्यमयी बातें जुड़ी हुई हैं, जो उसे जीवन की वर्तमान परिस्थिति के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर देती हैं.
देखें पिक्चर्स | सलमान के साथ रोमांस के बाद हुई गायब, 22 साल बाद नज़र आई बेटी
उपन्यास की कहानी पर फिल्म बनाने के बारे में बत्रा ने कहा, द सेंस ऑफ एन एन्डिंग उन नॉवेल्स में से हैं, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं. साल 2011 में पहली बार पढ़ने के बाद से यह हमेशा से मेरी पसंदीदा नॉवेल बनी हुई है.”
फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता जिम ब्रॉडबेंट, शार्लोट रैमप्लिंग, हैरियट वाल्टर, मैथ्यू गूडबे, फ्रेया मेवोर जैसे कलाकार हैं.
जूलिया बार्नेस की नॉवेल द सेंस ऑफ एन एन्डिंग पर आधारित ये मूवी की शूटिंग 8 सितम्बर 2015 को यूरोप के लंदन और ब्रिस्टल में शुरू हुयी थी. इसकी शूटिंग सात हफ़्तों तक चली थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS