जयपुर। दोस्त के शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की मंगलवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कैब से लौट रहे थे। बाकी दोनों दोस्तों और कैब चालक को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भारती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक़, पुरे गांव निवासी पांच युवक टोंक के उनियारा में अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर मंगलवार देर रात कैब से लौट रहे थे। अभी उनकी कैब नेशनल हाईवे 12 पर चाकसू के कोटखावदा मोड़ पुलिया के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। हादसे के दौरान मौक़े पर ही रोहित, गणेश और कपिल की मौत हो गई, जबकि कैब चालक समेत तीन अन्य दोस्त जितेंद्र, सचिन और राजाराम गंभीर घायल हो गए। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
Facebook
Twitter
Google+
RSS