देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में डॉग शो आयोजित किया गया है। इस दौरान अलग-अलग तरह के डॉग देखने को मिले। यहां आये कई डॉग के ट्रेनर विदेशी भी थे। वहीं कई ऐसे डॉग जिनकी डाइट हैरान करने वाली है। यहां देशभर से 35 ब्रीड के डॉग आए।
डॉग शो में पहुंचे 250 डॉग्स
इस डॉग शो में देशभर से 35 ब्रीड के करीब 250 डॉगी इस बार के 54वें और 55वें नेशनल डॉग शो में हिस्सा लेने के दून पहुंचे। रेंजर्स ग्राउंड में दून वैली केनल क्लब की ओर से आयोजित डॉग शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, कोयम्बटूर समेत करीब 12 राज्यों से लोग अपने डॉगी को लेकर शो में पहुंचे।
दिल्ली से पहुंचे आलोक नंदा 15 माह के टैडी (चाओ-चाओ ब्रीड) और 10 माह के प्राइड (टिबेटन मेस्टिफ ब्रीड) के साथ डॉग शो में हिस्सा लेने पहुंचे। बताया कि वह बीते कई वर्षों से यहां आ रहे हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS