उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छटे चरण के मद्देनज़र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के देवरिया रैली करने पहुंचे और भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को सराहा.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी पर किया हमला, बोले नारियल का जूस नहीं, पानी होता है!
देवरिया रैली में जीत की शंखनाद
पीएम ने कहा की चुनाव का चित्र साफ़ हो गया है. उन्होंने कहा की चर्चाएं अब भाजपा की जीत प्रतिशत पर हैं, कि भाजपा अब 66% जीतेगी या 75% पर जीतेगी.
बुआ और भतीजे पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा की इस चुनाव में बाजी भी गयी, भतीजा भी गया और भतीजे का नया यार भी गया.
पलायन पर मोदी
पीएम मोदी ने नौजवानों के पलायन पर भी बोला. उन्होंने कहा की उनकी कोशिश है की नौजवानों को उनके ही जनपद में रोज़गार मिल जाये ताकि उन्हें शहरों में, अपने बूढ़े माता-पिता से दूर न रहना पड़े.
वक़्त ख़त्म, नोटवालों के बुरे दिन शुरू, 200 करोड़पतियों पर चलेगी ‘लाठी’
विकास पर मोदी
पीएम मोदी ने असंतुलित विकास की शरीर से तुलना करते हुए कहा की अगर भारत के सिर्फ पश्चिमी पट्टी का विकास होगा, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र का ही विकास होगा और पूर्वी पट्टी जिसमें बिहार, यूपी भी शामिल है, उनका विकास नहीं होगा तो भारत का संतुलित विकास कैसे होगा?
उन्होंने कहा की इस संतुलित विकास का बेड़ा उन्होंने खुद उठाया है और कहा की पूर्वी उत्तर प्रदेश के सांसद होने के नाते वो उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं.
बिजली पर मोदी
मोदी के हिसाब से भारत सरकार ने बिजली अखिलेश सरकार को सस्ते में दी लेकिन अखिलेश सरकार ने ऐसा नहीं किया. उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली नहीं पहुंचाई. उन्होंने अखिलेश के इरादों में खोट बताते हुए कहा की उनका मन सिर्फ सैफई के विकास पर है.
मोदी ने अपने लाल किले के भाषण को याद करते हुए कहा कि 1000 दिन में 15000 गाँवों में से 13000 में बिजली पहुँचाने का काम उनकी सरकार ने करके दिखाया जिसमें 1500 गाँव यूपी में हैं.
मेरी सरकार बनने के समय 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी,मैंने अब तक 13 हजार गांवों तक बिजली पहुंचा दिया। इसमें से 1500 गांव यूपी से थेः पीएम pic.twitter.com/8rZaoGrKMI
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 1, 2017
जब इसरो की कामयाबी पर एक अमेरिकी हुआ हैरान
मोदी ने ये भी बताया की गुजरात से चल कर गोरखपुर तक, करोड़ों रुपए लगाकर गैस की पाइपलाइन लायी जा रही है ताकि उर्जा बने और नौजवान को रोजगार मिले.
‘चुनावी होली’
मोदी ने बढ़ चढ़कर कहा कि 13 तारीख को ये प्रदेश विजयी होली मनाएगा जब भाजपा की सरकार बनेगी.
आपने मुझे पीएम बनाया, मैं आप लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूं। इसलिए यूपी में मजबूती से भाजपा की सरकार बनाइयेः श्री @narendramodi #UPकेNAMO pic.twitter.com/xIUvdRmjUe
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 1, 2017
4जी हुआ पुराना, मुकेश लाये 5जी, खरीदना होगा ये फोन…
गन्ना किसानों पर
पीएम मोदी ने ये भी बताया कि सरकार बनने पर गन्ना किसानों का 120 दिनों में पुराना बकाया चुकता कर दिया जायेगा. मोदी ने याद दिलाया की अगर भाजपा सरकर बनी तो सरकार बनने के बाद 14 दिन के भीतर किसान को उसके गन्ने का पूरा भुगतान मिलेगा.
पीएम मोदी ने गन्ना किसानों को आश्वासन दिया की गन्ने से उन्होंने एथेनॉल का पेट्रोल बना कर गाड़ियों में भरना शुरू कर दिया है और ये काम सरकार बनने के बाद वो ये काम यूपी में भी करेंगे.
कलराज जी के हवाले से पीएम मोदी ने देवरिया रैली में ये भी बताया की छोटे किसानों का फसल का क़र्ज़ सरकार बनने के बाद माफ़ किया जायेगा.
‘काम बोलता है की कारनामा बोलता है?’
मोदीजी ने बताया की यूपी सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है की यूपी की हालत अफ्रीका के रेगिस्तान जैसी है. आगे मोदी ने वेबसाइट से पढ़ कर कहा कि उत्तर प्रदेश का नंबर विकास में 13वां-14वां है और यूपी से पीछे सिर्फ बिहार और ओडिशा है. यूपी की महिला सिर्फ 55 साल ही जी पाती है.
आयकर विभाग का करोड़पतियों को नोटिस, नोटबंदी में 1 करोड़ से ज्यादा जमा करने वाले नपेंगे
मोदी ने व्यंग करते हुए कहा की ये सब डाक्यूमेंट्स उनके काम और कारनामे के सबूत हैं!
नोटबंदी पर
देवरिया रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष को अच्छे से निशाना बनाते हुए कहा कि सपा-बसपा हमेशा उल्टा बोलते थे लेकिन 8 नवम्बर(नोटबंदी) से दोनों सपा-बसपा एक साथ आ गए.
पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब नोट बंद हुए तो सबने अपने ड्राईवर और माली के नाम पर बैंक में पैसे डाले लेकिन उन्हें ये नहीं पता था की बैंक जाने का रास्ता है, वापस आने का नहीं है!
जीडीपी के आंकड़ो पर
कल आए जीडीपी के आंकड़ों पर भी प्रधानमंत्री ने बोला! मोदी ने आंकड़ों को साफ़ करते हुए कहा की आंकड़े विपक्ष का मुंह बंद करते हुए कहा की आंकड़े साफ़ करते हैं की नोटबंदी के बावजूद देश सबसे तेज़ी से आगे जा रहा है.
नोटबंदी का नहीं दिखा अर्थव्यवस्था पर असर, 7 फीसदी रही जीडीपी, लेकिन कुछ क्षेत्रो पर पड़ा बुरा असर
मोदी ने कहा,
‘हार्वर्ड वालों और हार्डवर्क वालों में देश ने फर्क पहचान लिया है.’
गुंडाराज पर
देवरिया रैली में पीएम मोदी ने शान्ति, एकता और सद्भावना की बात करते हुए सपा की गुंडागर्दी को निशाना बनाया और कहा की जबतक गुंडाराज, रेप, हिंसा, दंगे नहीं रुकेंगे तब तक यूपी का विकास नहीं हो सकता.
यूपी में विकास के लिए यहां शांति का होना जरूरी है। आज यूपी में थाने सपा वालों के दफ्तर बन गए हैं, किसी भी गरीब की सुनवाई नहीं होती #UPकेNAMO pic.twitter.com/lIaqIfh8ds
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 1, 2017
मोदी ने पुलिस को मजबूर बताते हुए कहा कि सरकार ने पुलिस के हाथ बांध रखे हैं, चाह कर भी पुलिस जरूरतमंद की मदद नहीं कर पा रही है.
गैस सिलिंडर पर
पीएम मोदी ने गरीब माँओं के हवाले से बताया की उन्होंने अपनी माँ को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा है और इसलिए उन्होंने 5 करोड़ गरीब माँओ को गैस का सिलिंडर देने का बेड़ा उठाया और इस 3 वर्षीय योजना को लागू किये हुए 1 साल के अन्दर 1 करोड़ 80 लाख घरों में कनेक्शन पहुंचा है जिसमें 55 लाख घर उत्तर प्रदेश में है.
उत्तर प्रदेश में 55 लाख गरीब घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाः श्री @narendramodi #UPकेNAMO pic.twitter.com/3FwhYFWb2O
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 1, 2017
स्वास्थ्य सेवाओं पर
पीएम मोदी ने दवाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी अपने काम बताये और अपनी भाषा में ‘तन्ना सेठों’ को लक्ष्य बनाते हुए सरकर को लपेटा और बताया की उन्होंने कैंसर 800 से ज्यादा दवाइयों के दाम में ज़मीन आसमान का फर्क लाए.
पीएम मोदी ने देवरिया रैली में ये भी कहा की ह्रदय की सर्जरी के लिए छल्लों के दाम भी औपचारिक रूप से कम किये. सवा लाख का छल्ला, पीएम मोदी ने बताया की अब सिर्फ 25 हज़ार का मिलता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS