नई दिल्ली: हाल ही में सेना के जवानों पर अभिनेता ओम पुरी ने एक बयान दिया था जिस पर जमकर विवाद हुआ था. इसी बयान के प्रायश्चित के लिए ओम पुरी शहीद नितिन यादव के गांव पहुंचे. नितिन यादव ने रविवार रात जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी.
इसी जांबाज के परिवार से कल मिलने और जवानों को लेकर दिए अपने बयान पर ओम पुरी प्रायश्चित करने पहुंचे थे. एक न्यूज चैनल पर पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर बहस के दौरान जवानों की शहादत पर ओम पुरी ने कहा था कि क्या देश में 15-20 लोग ऐसे हैं. जिन्हें बम बांधकर पाकिस्तान भेजा जा सके? कौन जबरदस्ती लोगों को फौज में भेजता है. किसने उनसे कहा कि वो फौज में जाएं.
ओम पुरी के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. राजनीति और फिल्मी दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक ओम पुरी की खूब आलोचना हुई.
अपने इसी बयान पर ओम पुरी को पछतावा है. शहीद नितिन यादव के घर पहुंचकर उन्होंने माना कि बहुत बड़ी भूल हुई. परिवार से, गांववालों से अपने बयान को लेकर माफी मांगी. शहीद नितिन की तस्वीर पर फूल चढ़ाए. माता पिता के पैर छुए.
नितिन को श्रद्धांजलि अर्पित करने समाधि स्थल पर गए. फिर प्रायश्चित करते हुए घर के आंगन में हवन भी किया. इस दौरान लगातार उनकी आंखों से आंसू बहते रहे.
आपको बता दें कि हवन के बाद हाथ जोड़कर ओम पुरी ने नितिन के परिवार और गांववालों से माफी मांगी. मीडिया के सामने भी कहा कि सोच समझकर कुछ नहीं कहा, अनजाने में मुंह से गलत बात निकली.
ओम पुरी बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में गिने जाते हैं. उनकी अदाकारी की मिसाल दी जाती हैं. लेकिन शहादत पर बयान से उनकी छवि बिगड़ी है. यकीन ही किया जाए कि शहीद नितिन यादव के गांव में उनकी आंखों के ये आंसू अदाकारी वाले नहीं. बल्कि सचमुच प्रायश्चित के हैं.
एबीपी न्यूज़ के सौजन्य से देखें विडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=xOSVGsiHPXI
Facebook
Twitter
Google+
RSS