बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दंगल‘ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट पच्चीस सेकंड का है. ट्रेलर की शुरुआत देख कहीं न कहीं फिल्म ‘सुल्तान‘ की याद आती है लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, यह एक अलग ही फिल्म नजर आने लगती है. फिल्म का ट्रेलर देख आप ‘सुल्तान’ को भूल जाएंगे.
बात रिलीज हुए ट्रेलर की करें तो यह फिल्म बाप, बेटी, मेडल और दंगल की है. ट्रेलर की शुरुआत में आमिर को एक रेसलर के रूप में दिखाया गया है. वह उनकी जवानी की झलक है. पीछे मैच की कमेंट्री होती है. फिर शुरू होता है आमिर का डायलॉग. वह हरियाणवी लहजे में कहते हैं, “रै मैडलस पेड़ पर नहीं उगते. उन्हें बनान पड़ता है. प्यार से, मेहनत से, लगन से”. इसके बाद आमिर स्कूटर पर दिखाई देते हैं.
इसमें आमिर का सपना है कि वह अपने देश के लिए मेडल लेकर आएं लेकिन वह नहीं ला पाते हैं. फिर वह सोचते हैं कि उनका बेटा उनका यह सपना पूरा करेगा. लेकिन उनकी चार बेटियां होती हैं. वह निराश हो जाते हैं. एक दिन उनकी दो बेटियां गांव के दो लड़कों की पिटाई कर देती हैं जिसके बाद आमिर को लगता है कि उनका मेडल का सपना अब उनकी बेटियां पूरा करेंगी. और फिर शुरू होती है बाप, बेटी, मेडल और दंगल की कहानी.
ट्रेलर में आमिर बेहतरीन एक्टिंग करते दिखे हैं. फिल्म में साक्षी तंवर उनकी पत्नी के किरदार में हैं. इसके डॉयलॉग लाजवाब हैं. जिन्हें सुनने के बाद फिल्म देखने की इच्छा होना लाजिमी है. फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जाएरा वसीम, सुहानी भटनागर अहम किरदार में हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS