उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया। दूसरे चरण के तहत 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह कई मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आधे यूपी में बीजेपी की फतह, बाकियों का सूपड़ा साफ़
उप्र राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
People line up outside polling booth no 223 in Amroha,Mehboob Ali of the Cong-SP alliance,BJP's Dr Kunwer Saini&BSP's Naushad Ali contesting pic.twitter.com/n8EHHDMwIf
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
दूसरे चरण का मतदान इन सीटों पर
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह तथा बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान हो रहा है।
अरे! यह क्या सपा नेता ने कांग्रेस को बताया छोटा शैतान
मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी और संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है।
रामपुर की स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक और बरेली जिले की बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, अमरोहा जिले की धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर, पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
खीरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी तथा शाहजहांपुर की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
चक्रपाणि महाराज ने मायावती को दिया ‘राजनीति के संत’ का दर्जा
बदायूं जिले की बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज में भी दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है।
इन नेताओं पर रहेगी नज़र
रामपुर सीट से यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां, स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला खां शामिल हैं। वहीं, यूपीए के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की तिलहर सीट से चुनाव में होंगे। प्रदेश मंत्री महबूब अली अमरोहा से मैदान में होंगी। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस सांसद जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी पर भी सभी की नजरें रहेंगी।
2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 34, बसपा को 18, भारतीय जनता पार्टी को 10 और कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, दो सीटें अन्य के खाते में गई थीं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS