जयपुर। कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को 6 लाख रुपये से अधिक के सोने और विदेशी सिगरेट के साथ पकड़ा है। आरोपी दुबई से सोने को ‘टाइगर बाम’ में स्मगलिंग करके लाया था। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद की गई स्मगलिंग कर लाई गई विदेशी सिगरेट
जानकारी के मुताबिक़, दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट रोजाना सुबह करीब 8.10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है। मंगलवार सुबह जब फ्लाइट पहुंची और उससे सभी यात्री निकल कर जाने लगे। इसी दौरान एक यात्री के पास बड़ा सा बैग देखकर कस्टम की टीम को संदेह हुआ। उन्होंने यात्री को रोककर पूछताछ की और बैग चेक किया तो उसमें ‘टाइगर बाम’ की बहुत सारी शीशियां राखी थी। इसके बारे में जब यात्री से पूछा गया तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इस पर टीम ने ‘टाइगर बाम’ की शीशियों की जांच की तो उसके ढक्कन के नीचे सोने के गोल-गोल पीस लगे हुए थे। जिन्हें अंदर की ओर छिपाया गया था। कस्टम ने 233 ग्राम के 20 पीस बरामद किये हैं। जिनकी कीमत करीब 632362 रुपये बताई जा रही है। वहीं पकड़े गए व्यक्ति के पास से 10000 रूपये कीमत की 960 स्टिक्स गुडंग गरम सिगरेट के भी बरामद हुए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS