देहरादून। उत्तराखंड की सड़कों पर आए दिन हादसा होता रहता है। धनौरी तिरछे पुल के पास रात में दीवार तोड़कर पुल पर लटक गई। बाद में पुलिस और गांव वालों ने कार सवार लोगों को बचा लिया।
धनौरी के पास हुआ ये हादसा
एचआर-02एसी-9090 में सवार रजत पुत्र सुदेश बक्शी निवासी चंडीगढ़ पत्नी के साथ अमृतसर से ज्वालापुर में रहने वाली अपनी बहन के घर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार धनौरी तिरछे पुल के पास पहुंची। तो सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी पड़ने से रजत कार से अपना संतुलन खो बैठा ओर कार पुल के एक ओर लगे रिफ्लेक्टर व दीवार को तोड़ते हुए पुल के एक छोर पर अटक गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS