नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर ने तोहफे मिली बीएमडब्ल्यू को वापस लौटाने का फैसला किया था। दीपा ने कहा था कि उनके घर तक आने वाली सड़क इस हालत में नहीं कि उस पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार दौड़ सके। इसके बाद त्रिपुरा सरकार ने उनके घर तक आने वाली सड़क रिपेयर को अपनी प्राथमिकता में शमिल कर लिया है।
सड़कें होंगी चकाचक
अगरतला नगर निगम के मेयर प्रफुल्लजीत सिन्हा ने बताया, ’अभोयनगर (दीपा के घर को जाने वाली सड़क) को अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से जोड़ने वाली सड़क के नवीनीकरण के साथ-साथ चौड़ा किया जाएगा, जिससे इस बीएमडब्ल्यू गैरेज से बाहर आकर सड़क पर सरपट दौड़ सके।’ सरकार ने इस सड़क के नवीनीकरण कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए 78 करोड़ रुपये नामित किए हैं।
सचिन ने दी थी लग्जरी कार की चाबी
दीपा ने इस फैसले की तारीफ की है हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ’हमने बीएमडब्ल्यू के लिए किसी सड़क या लेन की मांग नहीं की है। सड़कों की जगह और क्वॉलिटी के साथ-साथ कार की सर्विस और मैंनटेनंस भी जरूरी मुद्दा है। हमने इस कार को लौटाने का मन बना लिया है। करीब 30 लाख रूपए की इस लग्जरी कार की चाबी सचिन तेंदुलकर ने उन्हें उनकी सफलता के लिए तोहफे में दी थी। हालांकि इस कार को हैदराबाद बैडमिंटनर असोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वनराथ ने दी थी।
हाल ही में दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने बताया था कि दीपा के परिजनों से बात कर हमने यह कार न लेने का फैसला किया। यह गाड़ी काफी महंगी है। इसका मेंटिनेंस आसान नहीं होगा। त्रिपुरा में दीपा के घर तक इसके लायक न तो सड़कें हैं, न ही आसपास कोई सर्विस सेंटर है। ऐसे में कार का मेंटिनेंस और भी मुश्किल हो जाएगा। दीपा के कोच ने बताया था कि स्पॉन्सर ने कार के बदले कैश देने पर हामी भर दी है। इससे हम छोटी कार ले लेंगे। हालांकि दीपा के पिता ने इस बारे में जानकारी न होने की बात कही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS