सीधी साधी भारतीय नारी वाली छवि बनाए रखने के बाद अब दिव्यांका त्रिपाठी मॉडर्न लुक में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने पार्टी दी थी जहां कई जाने मानें चेहरे पहुंचे थे. इसी बीच पहुंची थीं हमारी इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी.
शादी के बाद लड़कियों को आती है उल्टियां, रानी को आयेगी हिचकी
दिव्यांका त्रिपाठी का मॉडर्न लुक
इस पार्टी में दिव्यांका हमेशा से हटके एक मॉडर्न लुक में नज़र आईं.हालांकि दिव्यांका नें ड्रेस तो काफी मॉडर्न पहनी थी लेकिन उनपर वो ड्रेस ज्यादा अच्छी नहीं लग रही थी. वो तो शुक्र है उनके मेकअप का, जो उनकी ड्रेस से हुआ डैमेज कंट्रोल कर पाया. वैसे दिव्यांका की प्यारी सी मुस्कान इस बात का उन्हें फायदा कराती है क्योंकि अगर वो कुछ बेकार ड्रेस भी पहन लें तो अच्छी लग ही जाती हैं. बहरहाल आप देखें पार्टी के दौरान की कुछ तस्वीरें..
Facebook
Twitter
Google+
RSS