नई दिल्ली। देश में अक्सर अच्छे दिन का मुद्दा उठता रहता है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई ये सवाल पूछता है कि कब आएंगे अच्छे दिन। लेकिन राजधानी दिल्ली में रहने वालों के शायद अच्छे दिन आ गए है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार आम जनता के लिए एक के बाद एक बड़ी योजनाएं बना रही है। बीते दिनों दिल्ली सरकार ने कई प्राइवेट हास्पिटल में सर्जरी फ्री कर दी थी और अब महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का ऐलान – चाहे गरीब हो या अमीर, अब हर हॉस्पिटल में मुफ्त में होगी ‘सर्जरी’
दिल्ली सरकार के नगर विकास मंत्री सत्येंदर जैन ने की घोषणा
दिल्ली सरकार के नगर विकास मंत्री सत्येंदर जैन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में मुफ्त सफर की सेवा दिए जाने की घोषणा भी की। जैन ने कहा, “महिलाओं के लिए डीटीसी से मासिक पास की कीमत जल्द ही 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी जाएगी।”
इसके साथ ही जैन ने शनिवार को राजधानी में रह रहे बेघर लोगों के लिए राजधानी के विभिन्न हिस्सों में तीन नए रैन बसेरों का उद्घाटन किया। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और यमुना पुश्ता इलाके और उत्तरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-22 में इन रैन बसेरों का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के भी आए अच्छे दिन, अब नहीं रहेगी मोदी से कोई शिकायत
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि गाजीपुर स्थित रैन बसेरे में 160 व्यक्ति रुक सकते हैं, जबकि रोहिणी के रैन बसेरे में 200 और यमुना पुश्ते के रैन बसेरे में 100 व्यक्तियों के रुकने का इंतजाम है। दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके और पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में दो और रैन बसेरों के निर्माण की घोषणा की है।
इससे पहले सर्जरी को लेकर किया था ऐलान
हाल ही में हेल्थ मिनिस्टर ने ऐलान किया था कि सरकारी अस्पताल में इलाज करवा रहे किसी शख्स को अगर सर्जरी के लिए एक महीने से ज्यादा की डेट मिलती है तो उसकी सर्जरी प्राइवेट अस्पताल में हो सकेगी। सर्जरी का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इस स्कीम का फायदा उठाने में इनकम लिमिट आड़े नहीं आएगी, क्योंकि सरकार ने कोई लिमिट तय नहीं की है। दिल्ली का कोई भी नागरिक सरकार के इस फैसले का फायदा उठा सकेगा, चाहे उसकी इनकम कितनी भी हो।
Facebook
Twitter
Google+
RSS