नई दिल्ली। दिल्ली वनडे में टॉस हारने के बाद पहले बाल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका दे दिया है। उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में किवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को बोल्ड आउट कर दिया। गप्टिल बिना खता खोले पवेलियन लौट गए। ताजा स्थित के अनुसार न्यूज़ीलैंड ने 5 ओवरों में 20 रन बना लिए हैं। किवी कप्तान केन विलियम्सन [9] और टॉम लाथम[10] क्रीज पर मौजूद हैं।
दिल्ली वनडे होगा दिलचस्प
भारतीय टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली के घरेलू मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने धर्मशाला में जीत दिलाने वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया है।
हालांकि भारत दौरे पर अब तक खराब प्रदर्शन से परेशान किवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं। डग ब्रेसवेल, जिम्मी नीशम और ईश सोढ़ी को बाहर किया गया है। उनकी जगह ट्रेंट बोउल्ट, मैट हेनरी और एंटन डेविक को शामिल किया गया है।
पांच मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त ले चुकी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS