नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) के टी-3 कार्गो टर्मिनल पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। खबर मिलते ही अधिकारियों ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी। दमकल कर्मी और एनडीआरएफ की टीम को कार्गो टर्मिनल पर फौरन बुला लिया गया।
जानकारी के मुताबिक एयर फ्रांस की एक फ्लाइट में किसी मेडिकल उपकरण से पदार्थ लीक हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि हालात पूरी तरह काबू में है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि हवाई अड्डे से सुबह करीब 10:45 बजे मेडिकल उपकरण से संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ के लीक होने के बारे में फोन आया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS