फुलवारीशरीफ: बिहार के फुलवारीशरीफ में दहेज़ के चलते एक और नवविवाहिता की बलि चढ़ा दी गई। थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम नवविवाहिता के पति व उसके मामा व दोस्त ने दिया। पुलिस ने मामा व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्यारा पति फरार है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैक्सी चालक दानिश ने अपने मामा साहेब व दोस्त छोटू के साथ मिलकर पत्नी अफसाना परवीन ऊर्फ काजल की पहले गला दबाकर हत्या की, फिर शव को उसके मायके के नजदीक बीच सड़क पर फेंक दिया। मृतका के पिता सब्जपुरा निवासी वली अहमद ने बताया कि आठ माह पूर्व अफसाना की शादी अरवल निवासी सह टेंपो चालक दानिश के साथ की थी।
शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व ससुराल के लोग दहेज के लिए अफसाना को घर से निकाल दिए, जिसके बाद अफसाना अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार की शाम दानिश अपने मामा सब्जपुरा निवासी साहेब व दोस्त छोटू के साथ ससुराल आया। ससुराल वालों को विश्वास में लेकर आधार कार्ड व बैंक संबंधित कुछ काम कराने के नाम पर अफसाना को मायके से ले गया।
इसे भी पढ़िए: जिस भतीजे के साथ रंगरलिया मनाती थी चाची, वही बन गया काल
जिस टेंपो से अफसाना को ले गया, उसी टेंपो पर उसकी तीनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी, फिर देर रात दानिश ने ससुर के मोबाइल पर फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव सड़क किनारे पड़ा है। परिजन शव की तलाश में देर रात ही घर से निकल गए। देखा कि अफसाना का दुपट्टा व दानिश का शर्ट फेंका हुआ है। कुछ दूरी पर अफसाना का शव पड़ा मिला।
क्या कहती है पुलिस
थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता के बयान पर नामजद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज प्रताड़ना का मामला दोनों के बीच महिला कोषांग में चल रहा था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS