बरेली में एक प्रतिष्ठित दंगल में हुए मुकाबले में उत्तराखंड की बेटी नेहा तोमर ने लखनऊ के नवाब को पटखनी दे दी. नेहा का सपना ओलंपिक में कुश्ती लड़ना है.
सोमवार को देहरादून के विकासनगर की रहने वाली नेहा तोमर ने बरेली के एक दंगल में लखनऊ के पहलवान नवाब को चित कर दिया. कुश्ती में नवाब पहलवान को हराकर नेहा ने 51 सौ रुपये का पुरस्कार भी जीता है.
इससे पहले नेहा ने दंगल में सभी हमउम्र पहलवानों को लंगर फेर कर चुनौती दी. लखनऊ के 22 वर्षीय पहलवान नवाब ने 18 साल की नेहा की चुनौती स्वीकार की. कुश्ती शुरू हुई. इसके बाद नेहा ने नवाब को थोड़ी देर में ही चित कर दिया.
वास्तव में अगर हौसले बुंलद हों तो सब कुछ संभव है. नेहा तोमर के जज्बे ने एक बार फिर यही साबित किया है. नेहा ने उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में कई महिला व पुरुष पहलवानों को पटखनी दी है. कई पहलवानों को धूल चटाने वाली नेहा तोमर देश के कोने कोने में अपने जीत का परचम लहरा रही है.
नेहा का सपना है, आने वाले समय में आलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर सके. बता दें कि करीब तीन साल पहले भी नेहा ने जापान में कुश्ती लड़ी थी. वहां एक कुश्ती जीत सिल्वर मेडल भी नेहा ने जीता था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS