आगरा – तेल के खेल में आगरा के मनोज गोयल सहित अन्य आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाने के बारे में आईजी सुजीत पांडे ने कहा है। वहीं, पुलिस ने मनोज गोयल के जगदीशपुरा स्थित मनोज के पेट्रोल पंप के साथ ही गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान वहां मिले सामान को कब्जे में ले लिया।
बुधवार को मथुरा से हाईवे, रिफाइनरी पुलिस के साथ ही स्वॉट टीम आगरा पहुंची। पुलिस ने जगदीशपुरा थाने की पुलिस को साथ लेकर उस इलाके में मनोज गोयल के पंप, स्कूल व गोदाम पर छापामारी की। हालांकि पुलिस को वहां मनोज गोयल तो नहीं मिला, लेकिन गोदाम से काफी अवैध सामान मिला। इस बारे में सीओ रिफाइनरी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों जिले की टीम ने कार्रवाई कर जगदीशपुरा स्थित पंप, गोदाम पर जो अवैध सामान मिला, उसे कब्जे में ले लिया है। मनोज गोयल जहां भी होगा, उसे शीघ्र पकड़ा जायेगा।
पुलिस रिमांड पर हुई पूछताछ
पुलिस द्वारा तेल चोरी के मामले में जेल में बंद रामहरी प्रधान, मिन्नी भाई, रवि चौधरी व कुलदीप पाठक की चार दिन की रिमांड पूरी होने पर बुधवार को शाम जेल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान उनसे काफी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ही सुराग भी हाथ लगे हैं। इसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है। सीओ कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुलदीप की निशानदेही पर उसके नोएडा स्थित मकान से फरीदाबाद निवासी वॉल्व फिट करने के आरोपी टेक्नीशियन टीम के सदस्य रवि उर्फ विद्दी की अपाचे बाइक कब्जे में कर ली है, लेकिन वह मौका देख भाग निकला।
Facebook
Twitter
Google+
RSS