बॉलीवुड में तापसी पन्नू की एक ही दिन 2 फिल्में रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्में बिल्कुल अलग तरह की है एक सीरियस तो एक बेहद मजेदार। अब दर्शक कौन सी फिल्म में उनको ज्यादा पसंद करेंगे ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि तापसी पन्नू अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।
इस हसीना की चाहत किंग खान बनने की
तापसी पन्नू जैसी साउथ की एक्ट्रेस ने पिछाड़ा बॉलीवुड की हसीनाओं को
तापसी पन्नू ने करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की और बाद में बॉलीवुड में आईं।बेबी में एक लगभग 20 मिनट का रोल करने के बाद उन्हें नाम शबाना जैसी बड़ी फिल्म बड़ी और पिंक तो पहले ही उनके गोल्डन रिकॉर्ड में दर्ज है।
तापसी पन्नू ही नहीं साउथ की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है।कुछ एक्ट्रेसेस भले एक फिल्म में नजर आईं हों लेकिन वो छा गईं और खासकर अपनी खूबसूरती की वजह से।देखिए साउथ की एक्ट्रेसेस जिन्हें बॉलीवुड में पसंद किया गया। तापसी पन्नू ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की और धीरे धीरे काफी आगे बढ़ीं और बढ़ते जा रही हैं। जिस तरह से तापसी पन्नू आगे अपने टैलेंट के दम पर बढ़ रही हैं ये तो पक्का है कि वो अलग स्थान बनाने वाली हैं
Facebook
Twitter
Google+
RSS