मुंबई: फिल्म ‘पिंक’ में अपने अभिनय को लेकर तारीफ पा रही अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म की सफलता के बाद से अपने किरदार को लेकर वह और भी ज्यादा सचेत हो गई हैं. उन्हें थोड़ा डर भी है क्योंकि वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती हैं.
ऐसी और खबरें लगातार पाने के लिए जुडें हमसे फेसबुक पर!
तापसी ने बताया, ‘‘फिल्म ‘बेबी’ में अपनी बीस मिनट की भूमिका के लिए मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली . इसकी वजह से मुझे और भी कई फिल्में मिल गई जिनमें अगले साल आप मुझे देख सकेंगे . लेकिन ‘पिंक’ के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया किसी और ही स्तर पर पहुंच गई. मैं उन उम्मीदों को पूरा करना चाहती हूं .’’ 29 वर्षीय अभिनेत्री तापसी ने कहा कि किसी भी कलाकार को अपने करियर में ‘पिंक’ जैसी फिल्म विरले ही मिलती है.
जानिये अभिजीत ने क्यूँ करी सलमान की बेज़त्ती?
ऐश्वर्या राय ने सलमान के साथ काम करने की रखी ये शर्त! जानें क्या?
ऐसी खबरें हैं कि तापसी ‘पिंक’ के तेलगु संस्क्करण में भी काम करेंगी . वह नीरज पांडे की अगली फिल्म ‘‘नाम शबाना’’ में भी हैं . इसे ‘‘बेबी’’ के आगे की कहानी बताया जा रहा है . इसमें अक्षय कुमार मेहमान भूमिका में होंगे .
पाकिस्तानी कलाकारों के सपोर्ट में उतरे सलमान को नाना पाटेकर ने दिया करारा जवाब
Facebook
Twitter
Google+
RSS