बॉलीवुड में आजकल सच्ची कहानी को लेकर फिल्म बनाने का चलन हो गया है और हो भी क्यों न. अब समाज की सोच में बदलाव लाना है तो किसी भी तरह कदम तो उठाना होगा. ऐसी ही एक सच्ची कहानी को लेकर ये निर्देशक आने वाले हैं. हम बात कर रहें है अभिनेता-निर्देशक नलिन सिंह की जो दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के छात्रावास जीवन पर आधारित अपनी फिल्म रिलीज करने की तैयारी में हैं.
नलिन सिंह की फिल्म
फिल्म का शीर्षक ‘माई वर्जिन डायरी’ है. यह छोटे शहर के कुछ लड़कों की कहानी है, जो एक म्यूजिक बैंड बनाते हैं. वे जीवन के ऐसे चरण में पहुंच जाते हैं, जहां उन्हें रिश्ते, प्यार जैसे मूल सवालों का सामना करना पड़ता है.
जानिए क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा
‘गांधी टू हिटलर’ से प्रसिद्ध नलिन ने कहा, “यह हिंदू कॉलेज से मेरे पूर्व रूममेट अरुण जायसवाल पर आधारित है. उन्होंने आत्महत्या की थी. बॉलीवुड में अब तक दिल्ली के नॉर्थ कैंपस के छात्रावास पर किसी कहानी पर फिल्म नहीं बनी है, इसलिए मैंने इस पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया.”
इसमें पोलैंड, ब्राजील, बिहार और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को शामिल किया गया है. यह फिल्म इस साल के मध्य में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS