लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीएम पंकज यादव ने एसएसपी समेत 176 अफसरों का वेतन रोक दिया है। साथ ही वो अपना वेतन भी नहीं लेंगे। डीएम ने यह फैसला लम्बे समय लंबित पड़ी शिकायतों को देखते हुए लिया। समय से उनका निस्तारण नहीं किया जा सका है। डीएम इस फैसले के बाद बरेली में हडकंप मचा हुआ है। सभी अधिकारी मामलों को निपटाने में लगें हैं।
डीएम पंकज यादव ने अफसरों को शिकायतें निपटाने के आदेश दिए
वेतन रोके जाने का फैसला लेते हुए डीएम ने कहा कि जब तक शिकायतों का निपटारा नहीं हो जाता, संबद्ध अफसर अपना वेतन नहीं उठा सकते। डीएम के इस आदेश से छोटे-बड़े अफसरों के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाते रहे, तो पुलिस अधिकारी इस आदेश से गुस्से में हैं।
गौरतलब है कि हर माह 25 से 30 तारीख के बीच अफसरों के खाते में उनका वेतन ट्रांसफर कर दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। जब वेतन रोके जाने की खबर मिली तब कई अधिकारी मिलने डीएम पंकज यादव अनुरोध करने के लिए पहुंचे तो कुछ मुख्य कोषाधिकारी के पास। लेकिन, कोषाधिकारी के स्तर पर यह साफ तौर पर कह दिया गया कि जब तक डीएम का आदेश नहीं होगा, संबद्ध अफसरों का वेतन खातों में नहीं पहुंचेगा।
डीएम पंकज कुमार ने कहा था, ‘दूरदराज से लोग बहुत उम्मीदों के साथ शिकायतें लेकर आते हैं। शिकायतों को दूर करना मेरा और जिलास्तरीय अफसरों का दायित्व बनता है। ऐसा न होने पर शिकायतें ऊपर जाती हैं, वहां से भी संबंधित अफसरों को ही शिकायतें निपटाने के आदेश दिए जाते हैं।’
Facebook
Twitter
Google+
RSS