बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बात ही निराली है. जिंदादिली से अपनी जिंदगी को जीते हुए इन्होंने एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी. वैसे इन दोनों की शादी काफी सफल रही है. बीच बीच में थोड़े बहुत नोकझोंक हुए लेकिन वो अब भी साथ हैं.
सरकार 3 के इस ट्रेलर में देखिये अमिताभ का सच
ट्विंकल खन्ना का सैलून की तरफ रुख
ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका जलवा चल नहीं पाया. वैसे ये एक लेखिका और इंटीरियर डिजाइनर भी है. अपने इस काम में बहुत माहिर हैं. भले ही ये फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे नहीं दिखा पाई लेकिन इंटीरियर डिजाइनर के काम में अच्छी पहचान बना ली है. उसी का असर है कि इनको भारत में सैलून हेयर ब्रांड लोरियल प्रोफेशनल का एंबेसडर बनाया गया है.
जानिए क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा
बामबोलिम में बुधवार को लोरियल प्रोफेशनल इंडिया हेयरड्रेसिंग अवॉर्ड्स में उन्हें प्रथम भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया गया.
लोरियल प्रोफेशनल इंडिया की महाप्रबंधक सुजैन वर्गीज ने जारी बयान में कहा, “ट्विंकल खन्ना ग्लैमरस हैं और आज की महिलाएं उनसे प्रेरणा लेती हैं. लोरियएल प्रोफेशनल उनके साथ पार्टनरशिप कर खुश हैं।”
इस आयोजन में ट्विंकल को ट्रॉफी दी गई. वैसे ये अक्षय के लिए भी ख़ुशी की बात है कि उनकी पत्नी इतना नाम कम रही हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS