जयपुर। करधनी में खिरणी फाटक बाइपास पर बुधवार देर रात एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन से टक्कर लगने से युवक का शव कई टुकड़ों में बंट गया था। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल में रखवाया। अभी तक युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 3 बजे खिरणी फाटक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पटरियों पर खून फैला हुआ और शव के टुकड़े बिखरे हुए थे। शव को समेटकर अस्पताल में रखवाया गया। कपड़ों में मिले कागजात से युवाल की पहचान सल्लावाली सिरोही नदी नीम का थाना सीकर निवासी महेश कुमार (27) पुत्र फूलचंद के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS