नई दिल्ली। हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों ने रिलायंस जियो के खिलाफ टेलिकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी (ट्राई) से शिकायत की थी। कंपनियों ने कहा था कि रिलायंस जियो की फ्री कॉल देने की सेवा हिंसक, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का उल्लंघन करने वाली है।
ट्राई ने इस शिकायत के बाद अब रिलायंस जियो को क्लीन चिट दे दी है और टेलिकॉम कंपनियों के आरोपों को खारिज कर दिया है। हालांकि, ट्राई ने यह साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक मुफ्त इंटरनेट और वॉइस कॉल दिए जाने का ऑफर सिर्फ 3 दिसंबर तक ही जारी रहेगा।
ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को पत्र के माध्यम से कहा है कि उसने रिलायंस जियो द्वारा लाइफ टाइम मुफ्त कॉल देने के टैरिफ प्लान को ट्राई के नियमों के मुताबिक और भेदभाव रहित माना है।
आपको बता दें कि अगर कोई ग्राहक दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के ग्राहक को फोन करता है तो पहला टेलिकॉम ऑपरेटर दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर को 14 पैसे प्रति मिनट भुगतान करता है। यही कारण है कि इन दिनों जियो के ग्राहकों को इंटरकनेक्शन की दिक्कत हो रही है।
जियो का फ्री ऑफर है प्रमोशनल ऑफर रिलायंस जियो ने ट्राई के पत्र पर एक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ट्राई का यह पत्र इस बात को साफ करता है कि रिलायंस जियो की तरफ से ऑफर किए गए सभी टैरिफ ट्राई के नियमों के मुताबिक ही हैं। फ्री वॉइस कॉल भी रिलायंस जियो के टैरिफ का एक मुख्य फीचर है।
जब कंपनियों ने 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की तरफ से मुफ्त इंटरनेट दिए जाने की बात कही तो इस पर ट्राई ने यह बात साफ कर दी कि यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों तक यानी 3 दिसंबर तक चलेगा। आपको बता दें कि जियो की लॉन्चिंग 5 सितंबर को हुई थी।
जियो ने कहा है कि ट्राई को दी गई जानकारी के मुताबिक जियो का वेलकम ऑफर सभी ग्राहकों के लिए 3 दिसंबर तक जारी रहेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह चाहती है कि यह ऑफर ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर तक जारी रहे। रिलायंस जियो ने अपने कुछ ग्राहकों को मैसेज भी किया है उनकी सेवाएं 31 दिसंबर तक जारी रहेंगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS