देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर 2016 के अंत के 1.12 अरब से बढ़कर दिसंबर 2016 की समाप्ति तक 1.15 अरब हो गई. यह मासिक वृद्धि दर 2.48 फीसदी ठहरती है.
यह आंकड़ा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को जारी किया है. शहरी उपभोक्ताओं की नवंबर 2016 के अंत में संख्या 65.90 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 68.31 करोड़ हो गई.
इसे भी पढ़ें…आज़म से अज़ीम बनने तक का सफ़र…सिर्फ यहाँ पढ़िए…
इसी अवधि के दौरान ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 46.43 करोड़ से बढ़कर 46.86 करोड़ हो गई.
देश में कुल दूरसंचार घनत्व नवंबर 2016 के अंत के 87.81 से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 89.90 हो गया.
इसे भी पढ़ें…आजम खां ने इस बार बिना डरे बताया, मुसलमान क्यों पैदा करते है ज़्यादा बच्चे…
कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर 2016 के अंत के 1.09 अरब से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 1.12 अरब हो गई. इसमें मासिक वृद्धि 2.53 फीसदी दर्ज की गई.
देश का वायरलेस दूरसंचार घनत्व नवंबर 2016 के अंत के 85.90 से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 88.00 हो गया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS