बैंकॉक। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाल्जी मैदान पर खेले गए टी-20 एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में थाईलैंड को नौ विकेट से हरा दिया। थाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 69 रन बनाए। उसके लिए रातनापोर्न पादुंगलेर्ड ने 20 रन बनाए जबकि नाटाया बोचाथम ने 17 रनों का योगदान दिया।
महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता
भारत की ओर से मानसी जोशी ने दो विकेट लिए। शिखा पांडेय को भी एक सफलता मिली। जवाब में भारतीय टीम ने वेदा कृष्णमूर्ति के 35 और मेघना सिंह के नाबाद 29 रनों की मदद से 11.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेदा ने अपनी 26 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि मेघना ने 30 गेदों पर तीन चौके लगाए। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS