हाल ही कोक स्टूडियो के गाने ‘आफरीन…’ में राहत फतेह अली खान के साथ नजर आईं पाकिस्तानी सिंगर मोमिना मुस्तेहसन ने सगाई टूट जाने की खबर फैन्स से शेयर की. वैसे, जब भी स्टार्स की सगाई होती है, तो फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
एमी जैक्सन ने शेयर की अपनी नूड फ़ोटो!
हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है सगाई के बाद कपल्स की शादी होते-होते रह जाती है. इस पैकेज के जरिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सिलेब्स पर, जिनकी धूमधाम से सगाई हुई लेकिन शादी नहीं हो पाई.
शिल्पा शिंदे और रोमित राज
‘भाबी जी घर पर है’ शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की शादी टीवी एक्टर रोमित राज से होने वाली थी. दोनों ने ‘मायका’ और ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ जैसे सीरियल्स में साथ काम किया था.
बताया जाता है कि तय डेट से ठीक महीने पहले शिल्पा ने शादी तोड़ दी थी. शादी टूटने के करीब सात साल बाद एक इंटरव्यू में अलग होने की वजह बताते हुए शिल्पा ने कहा था, “मैंने रोमित की फैमिली के लिए बहुत कुछ किया. लेकिन उसने कभी एडजस्ट नहीं किया.”
Facebook
Twitter
Google+
RSS