देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 96.22 फीसदी घटकर 111.57 करोड़ रुपये रह गया. घरेलू ऑपरेशंस में घाटे और ब्रिटेन की यूनिट जेएलआर के मुनाफे में कमी का असर पिछली तिमाही में टाटा मोटर्स के ऑपरेशंस पर देखा गया. टाटा मोटर्स ने बीएसई को सूचना दे है कि उसने पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2952.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी की ब्रिकी 2.2 फीसदी घटकर 67,864.95 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 71616 करोड़ रुपये रही थी.
एकल आधार पर 2016-17 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का टैक्स के बाद घाटा बढ़कर 1046 करोड़ रुपये हो गया जो कि एक साल पहले 137 करोड़ रुपये था. कंपनी का कहना है कि उसकी ब्रिटेन यूनिट जगुआर लैंड रोवर ने इस दौरान 13.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 653.7 करोड़ पौंड की ब्रिकी हासिल की.
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का मुनाफा 62 फीसदी घटकर 16.7 करोड़ पाउंड रहा है. वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर का मुनाफा 44 करोड़ पाउंड रहा था.
साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 8854 करोड़ रुपये से घटकर 5161 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 12.5 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रहा है.
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन घाटा 1046 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 137 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन घाटा हुआ था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS