नई दिल्ली: ट्विटर पर किसी को टारगेट करने के लिए किए जाने वाले ट्वीट्स में अगर राम गोपाल वर्मा और कमाल आर खान के बीच प्रतियोगिता रखी जाए तो यह तय करना मुश्किल होगा कि कौन विजेता है. रामू अक्सर लोगों को अपने तीखे ट्वीट्स का शिकार बनाते हैं, इस बार रामू ने टारगेट किया बर्थडे बॉय टाइगर श्रॉफ को. 2 मार्च को टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन था और वह 27 साल के हो गए हैं. टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म ‘सरकार 3’ में अहम किरदार निभा रहे हैं.
28 की स्वरा ने शाहरुख़ को किया रिजेक्ट
टाइगर श्रॉफ है राम गोपाल वर्मा के निशाने पर
टाइगर के बर्थडे पर एक तस्वीर ट्वीट करते हुए रामू ने कमेंट किए हैं. राम गोपाल वर्मा ने टाइगर के फिल्म बागी के एक फोटो को ट्वीट करते हुए उन्हें ‘बिकनी बेब’ कह डाला. दरअसल राम गोपाल टाइगर का एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें वह पानी से निकलते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने लिखा, ‘ टाइगर श्रॉफ तुम मार्शल आर्ट में पारंगत हो लेकिन अगर ब्रूस ली तुम्हारी तरह एक बिकनी बेब की तरह पोज करता तो वह कभी भी ब्रूस ली नहीं बन पाता. इस बारे में सोचो.’..
एक ‘ड्राइव’ के लिए करण ने छोड़ा आलिया का साथ
@iTIGERSHROFF U are great at martial arts but if BRUCE LEE ever posed like a bikini babe like u he wouldn't hav bcm BRUCE LEE..Please think pic.twitter.com/4Y8jvOP77T
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 2, 2017
धर्म विवादों को भूल इन बॉलीवुड स्टार्स ने अपने प्यार को पाने के लिए कबूला इस्लाम
रामू अपनी फिल्म के एक्टर के बेटी की बेइज्जती करने में यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने टाइगर के इसी फोटो को लेकर कई ट्वीट किए और सब में टाइगर को बेइज्जत किया. रामू ने लिखा, ‘ टाइगर मर्दानगी अपने पिता जैकी श्रॉफ से सीखो, जो बिना मार्शल आर्ट्स के भी पुरुषों की तरह पोज करते हैं और ऐसे पोज नहीं करते …
अपने एक और ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘टाइगर श्रॉफ तुम्हारे पास जैकी श्रॉफ से बढिया सिक्स पैक ऐब्स हो सकते हैं, लेकिन उनकी आंखे और बॉडी लैंग्वेज इस सबसे कहीं अच्छी है.
@iTIGERSHROFF u might have a six pack of muscle groups better than @bindasbhidu but his eyes and body language have far better many groups pic.twitter.com/aKZMV4YgOW
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 2, 2017
इसके बाद तो राम गोपाल वर्मा ने टाइगर की तुलना उर्मिला मातोंडकर से ही कर दी. रामू ने लिखा, ‘टाइगर असली मर्द जैसे ब्रूस ली और जैकी श्रॉफ कभी भी उर्मिला की तरह पोज नहीं करेंगे.’
@ITigershroff Truly real men like Bruce Lee and @bindasbhidu don't ever pose in a Urmilaish way pic.twitter.com/Y2GA00Bqw0
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 2, 2017
ट्विटर पर टाइगर को इतना कुछ बोलने के बाद रामू ने अपने आखिरी ट्वीट में कुछ बात संभालने की कोशिश की. राम गोपाल वर्मा ने जैकी श्रॉफ को टैग करते हुए लिखा कि मेरे सारे ट्वीट् सिर्फ मजाक के लिए थे और उसे वह किसी और तरीके से न लें. इसे आयशा श्रॉफ और टाइगर को बता दें.
Hey @bindasbhidu all my tweets on @iTIGERSHROFF are purely as ur fan and not otherwise ..please tell this to @AyeshaShroff and him pic.twitter.com/9a53ogH4b9
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 2, 2017
राम गोपाल वर्मा ‘सत्या’ और ‘रंगीला’ जैसी काफी अच्छी फिल्में बना चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही रामू ‘शोले’ और ‘आग’ जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में भी दे चुके हैं. लेकिन अपनी फिल्मों के अलावा वह ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों के चलते काफी चर्चा में रहते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS