जैकी चैन ने एक बार फिर अपना अनोखा ढंग सबके सामने पेश किया. 2017 के ऑस्कर समारोह में अपने साथ 2 स्टफ्ड पांडा लेकर पहुंचे. पूछने पर उन्होंने कहा कि वो पांडा के एम्बेसडर हैं. आए दिन आ रहे अर्थक्वेक के बाद पांडा को काफी चोट पहुचती है.
महेश भट्ट ने पाकिस्तान की तरफ अपने अनोखे अंदाज़ में बढ़ाया हाथ!
इसलिए जैकी चैन ही उन्हें संभालते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो जहाँ भी जाते हैं, अपने टॉय पांडा साथ ले जाते हैं और मौका मिलते ही उनके साथ फ़ोटो भी खिचवाते रहते हैं.
सलमान जैसे केस में फसीं भाग्यश्री, बेगुनाही के सुबूत पेश करते नहीं थकते पति हिमालय
ये सब वो इसलिए करते हैं ताकि वो एनिमल राइट्स के लिए अवेरनेस फैला सकें.
Facebook
Twitter
Google+
RSS