जेडीयू से निष्कासित पूर्व विधायक सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अपने समर्थकों के साथ ‘विक्षुब्ध कार्यकर्ता सम्मेलन’ आयोजित कर उन्होंने ‘जनतांत्रिक लोकहित पार्टी’ नाम से नई पार्टी बनाने की घोषणा की. लालू को बड़ा, नीतीश को मंझला तथा अशोक चौधरी को छोटका भाई करार देते हुए उन्होंने कहा कि तीनों भाइयों ने मिलकर बिहार का सर्वनाश कर दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. लालू प्रसाद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है. नीतीश कुमार ने उन्हें नेता बना रखा है, जिन्हें राजनीति और जनता से सरोकार नहीं है. नीतीश के बारे में कहा कि उन्होंने पार्टी के कर्मठ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. नीतीश आदर्शवादी होने का दिखावा करते और सामाजिक कुरीतियों पर प्रवचन देते हैं. उनके शासन में घोटालों की बाढ़ आ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के सवाल पर जनता को परेशान किया और कालाधन, भ्रष्टाचार व आतंकवाद खत्म करने के सपना दिखाया. मगर, सपने चूर हो गए. लोगों को अब कोई नेता बेवकूफ नहीं बना सकता है.
जेडीयू से निष्कासित सतीश ने बनाई नई पार्टी, नीतीश-लालू पर किया पलटवार

Facebook
Twitter
Google+
RSS