जयपुर : जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएमआरसी) ने 45 स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर एकाउंटेंट, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट और मेंटेनर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जेएमआरसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
ये भी पढ़े : आप भी चाहते हैं कि बच्चा बने आईएएस अफसर तो पढ़ें यह ख़बर
पद – ट्रेन ऑपरेटर, इंजीनियर, एकाउंटेंट तथा मेंटेनर.
योग्यता – स्नातक / बीटेक / एनटीसी / एनएसी प्रमाण पत्र.
स्थान – जयपुर (राजस्थान).
अंतिम तिथि – 31 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 38 वर्ष.
जेएमआरसी भर्ती – 45 ट्रेन ऑपरेटर, इंजीनियर, एकाउंटेंट एंव मेंटेनर वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन
विज्ञापन संख्या – F.1(31) JMRC/DCA/HR/DR-III/2014-15/6280.
संगठन का नाम – जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड.
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.jmrcrecruitment.in.
कुल पद – 45 पद
पद का नाम – पद का नाम और श्रेणी-वार भर्ती विवरण का उल्लेख इस प्रकार किया गया है –
Facebook
Twitter
Google+
RSS