फ्रांसीसी टेक्नो कंपनी जूक ने कल यानि शुक्रवार को भारतीय बाजार में जूक इयरफोन्स की श्रेणी में वाटर रेसिस्टेंट ब्लूटूथ इयरफोन्स जेडबी रॉकर-ट्विनपॉड्स (ZB-Rocker Twinpods) लॉन्च किया. यह बेहद ही अच्छे क्वालिटी का संगीत अनुभव देता है.
इस इयरफोन कीमत 5,499 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें…पैनासोनिक एलुगा सीरीज़ के दो और स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेक्स और कीमत
जेडबी रॉकर-ट्विनपॉड्स 16 घंटों का प्लेटाइम मुहैया कराता है. यह चार्जिंग डॉक के साथ ही छोटे, मध्यम और बड़े, तीन आकारों के इयर कप्स में उपलब्ध हैं.
जूक इंडिया के कंट्री हेड अचिन गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘हमें विश्वास है कि म्यूजिक लवर्स विश्वस्तरीय उत्पाद और बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले इस अनूठे प्रोडक्ट की पेशकश की सराहना करेंगे.’
इसे भी पढ़ें… जियो 4G वीओ’एलटीई चलाना है तो ये फोन्स देखें, शानदार कैमरा और कीमत 4,999 रु से भी कम
इस साल की शुरुआत में जूक ने जेडबी-रॉकर-बूमबॉक्स (ZB-Rocker Boombox) ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया था, जिसमें एलसीडी डिस्प्ले के साथ ही ऑन-डिवाइस बटन कंट्रोल्स हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS