भोपाल में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी मध्य प्रदेश की विधानसभा में अचानक से आलुओं के किसानों के साथ पहुँच गए और जमकर बवाल किया. मामला यह है कि आलुओं का जो दाम सरकार ने तय किया था वो दाम बाज़ार में नहीं मिल रहा है. इसी बात को लेकर पटवारी सदन पहुँच गए.
जीतू पटवारी किसानों को अपने साथ सदन ले गए. किसानों के साथ आलुओं की बोरी भी सदन के दरवाजे तक पहुंची.
Bhopal (MP):Cong MLA Jitu Patwari reaches MP Assembly with potato farmers who say, “they didn’t get the right price for produce in market.” pic.twitter.com/OD1J7wXY8I
— ANI (@ANI_news) March 3, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS