देहरादून: उत्तराखंड के बाजपुर के ग्राम सरकड़ी में प्रेम-प्रसंग के चलते भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर चाची की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हत्या के 36 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गदरपुर के पास से महिला का शव भी बरामद कर लिया।
क्या है पूरा मामला
सरकड़ी, केलाखेड़ा निवासी महेंद्र सिंह 26 फरवरी की सुबह सितारगंज गए थे। उसने शाम को अपनी पत्नी चरणजीत कौर को यह कहने के लिए फोन मिलाया कि वह शाम को वापस नहीं आ पाएगा। मोबाइल फोन बंद था, जिस पर महेंद्र ने पड़ोस में फोन कर सूचना देने के लिए कहा तो उन्होंने घर पर किसी के न होने की बात बताई। महेंद्र 27 फरवरी की सुबह ही वापस लौट आया। पत्नी का कहीं पता न लगने पर उसने केलाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
इसे भी पढ़िए: पत्नी ने दिया बेटी को जन्म गुस्साए पति ने किया चाकू से हमला
पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो गुरचरण कौर को आखिरी बार उसके भतीजे ¨छदर उर्फ सुरेंद्र पुत्र दर्शन सिंह के साथ देखे जाने की बात सामने आई। केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने सुरेंद्र को बुला कर पूछताछ की तो मामला खुला। उसने पुलिस को बताया कि उसके चाची के साथ अवैध संबंध थे। वह अब उसके लिए मुसीबत बनती जा रही थी, जिस पर उसने चाची को अपने रास्ते से हटा दिया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS