ऋषि कपूर अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. अभी भी उनकी एक्टिंग में कोई कमी नहीं है. ‘अग्निपथ’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्मों में उन्होंने लोगों को चौंका दिया.
सनी की ये बिकिनी पिक्चर्स देखिये
ऋषि कपूर आखिर किससे जुड़े
ऋषि को अपनी पत्नी नीतू से बहुत प्रेम है और ये बात सभी को पता है. लेकिन अब शायद वो किसी और के साथ जुड़ने जा रहे हैं. अरे, ज्यादा मत सोचिये. ऋषि जल्द ही अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ टीवी शो ‘रेंन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ की मेजबानी करने वाले हैं.
ऋषि ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो को पांच करोड़ बार देखे जाने के लिए सिमी की तारीफ भी की. ऋषि ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सिमी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, “धन्यवाद.. यूट्यूब पर ‘रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ पांच करोड़ लोगों ने देखा.”
सनी की देखकर ऐसी तस्वीरें टपक जाएगी लार
सिमी ग्रेवाल के साथ ऋषि ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कभी-कभी’, ‘कर्ज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में सिमी एक सीन में न्यूड थीं, जिसमें ऋषि उन्हें निहार रहे थे. यह सीन उस दौर में काफी चर्चा में आया था.
ऋषि ने तस्वीर के साथ लिखा, “शानदार! बहुत खुश हूं सिमी, आपने यह उपलब्धि लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से हासिल की है. हमें आपके शो ‘रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ की जल्द से जल्द जरूरत है.”
टॉक शो ‘रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. सन 1997 में शुरू हुए इस शो में जैकी चैन, देव आनंद, रेखा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और गौरी खान जैसी हस्तियों ने अपनी निजी और पेशेवर जीवन के अनुभव साझा किए हैं.
वैसे इनके शो का वीडियो आप देख सकते हैं
.
Facebook
Twitter
Google+
RSS