अयोध्या। जिला फैजाबाद की पांच विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। तो वहीं उत्तरप्रदेश में संचालित विधानसभा चुनाव के 7 चरणों में से 6 चरणों का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो चुका है। सभी दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक अपनी-अपनी जीत के लिए अब भगवान की शरण मे हैं इसी के साथ पूजा, पाठ, हवन, धार्मिक अनुष्ठानांें का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी में संतों एवं पुजारियों ने हवन, पूजन कर उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की कामना हनुमान जी महाराज से की।
संतों ने हनुमानचालीसा पाठकर की विजय की कामना
जिला फैजाबाद के अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की कामना के साथ हनुमानगढ़ी में संतों ने पूजा अर्चना की। पं.सतीश वैदिक के आचार्यत्व में हनुमानगढ़ी मंें हनुमानचालीसा का पाठ संतों एवं पुजारियों द्वारा किया गया तदुपरांत हवन पूजन कर आहुतियां डाली गयीं तथा हनुमान जी महाराज से उत्तरप्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने हेतु हाजिरी लगायी गयी। हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेशदास व राजूदास ने संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा की सरकार बनने से देश में राष्ट्रवादिता एवं सात्त्विकता को बढ़ावा मिलेगा, तथा विकास की उम्मीदें बलवती होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। मोदी सरकार में पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है, उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से आयीं तो उत्तरप्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा ऐसा हमारा विश्वास है। इसलिए भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी। पूजा पाठ में पुजारी रमेशदास, पुजारी राजूदास, धर्मदास उदासीन आश्रम, अजीत शास्त्री, शेखर दास, बब्लू दास, पुरूषोत्तम दास, शंशाक गुप्ता शामिल रहे।
भाजपा की जीत के लिए यहां हुआ पूजन, हवन

Facebook
Twitter
Google+
RSS