कॉम्पिटीशन क्या होता है, ये कोई मुकेश अंबानी की जियो प्राइम सर्विस से सीखे. पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने ट्वीटर पर अपने एयरटेल कस्टमर होने की जानकारी पुख्ता की और उनके प्लान के बारे में बताया.
अगर आप जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये जरुर पढ़ लें
Called Airtel Customer care and they gave me 60 GB/month data option for current 15 GB monthly limit (on ₹2,999 plan). Pro tip: call them !
— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) March 5, 2017
बदले में पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री को हिलाने वाली जियो ने उन्हें ऐसा प्राइम ऑफर दिया कि वो न नहीं कह सके.
विजय शेखर ने ट्वीटर पर बताया कि एयरटेल ने उन्हें 2999 रुपए में 60 जीबी डाटा का मंथली प्लान दिया. इससे पहले वो 15 जीबी का प्लान इस्तेमाल कर रहे थे.
. @vijayshekhar Ab aur koi nahi… #Jio Karo! Why pay 2999 when u can get 56GB @ 499 without calling us. 🙂
— Reliance Jio (@reliancejio) March 5, 2017
अब एयरटेल से आगे नहीं जा पायेगा जियो… पढ़िए क्या है नया प्लान
एक कॉल पर हुए इस बदलाव से विजय खुश थे. लेकिन मज़ा तो तब आया तब जियो ने उन्हें अपना नया ऑफर दिया.
विजय शेखर के ट्वीटर पर जियो ने रीट्वीट करते हुए उन्हें जबरदस्त ऑफर दिया.
जियो प्राइम ऑफर था,
पूरे महीने के लिए 499 रुपए में 56 जीबी डाटा. यानी एयरटेल से करीब 6 गुना सस्ता.
/ now that you have said it, will get a #jio life flavour soon 🙂 @reliancejio
— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) March 5, 2017
ये ऑफर शेखर ने तुरंत लपक लिया.
एयरटेल छोड़ कर जियो को अपनाने वाले शेखर ने अपनी आधार डिटेल भेजी और उनके बताये पते पर जियो सिम भेज दिया गया.
I want to same deal too!!
— Vishal Gondal (@vishalgondal) March 5, 2017
वैसे, बात एक तीर से दो निशाने की थी, तो दुसरे निशाने के बारे में भी जान लीजिये.
.@vishalgondal @vijayshekhar Just DM us where and when and we will have the #Jio SIM delivered and instantly activated using ur aadhar no 🙂
— Reliance Jio (@reliancejio) March 5, 2017
हुआ यूँ कि विजय शेखर और जियो की इस ट्वीटबाज़ी में विशाल गोंडल नाम के एक शख्स कूद पड़े. असर ये कि उन्हें भी वही ऑफर दिया गया, जो विजय को मिला… तो हुए न एक तीर से दो निशाने.
This is Customer service at a different level within 2 hrs I am on @reliancejio 😀@vijayshekhar beat that @Airtel_Presence & @VodafoneIN pic.twitter.com/vAbJfHXsZP
— Vishal Gondal (@vishalgondal) March 5, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS