देश में इस समय हर दूसरे आदमी के पास इस समय जियो की सिम है. लेकिन जियो को मात देने के लिए मैदान में अब आइडिया और वोडाफ़ोन भी धमाकेदार स्कीमों के साथ है.
लुधियाना कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग
जियो के सामने आइडिया का धमाकेदार ऑफर
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया ने 348 रुपये में 28 दिन के लिए प्रतिदिन 500 एमबी डेटा और अनिलिमिटेड वॉइस कॉल्स का ऑफर पेश किया है. कंपनी की प्रवक्ता ने कहा कि यह सेगमेंटेड ऑफर है, जिसे 4जी हैंडसेट यूज करने वाले लोगों के लिए खासतौर पर पेश किया गया है.
होली के रंगों में छाये मोदी और केजरीवाल
यह है वोडा फ़ोन का धमाका
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने जियो के 303 रुपये के प्राइम ऑफर के मुकाबले में 342 रुपये का ऑफर पेश किया है, इसके तहत कंपनी 28 दिन में 28 जीबी डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. यही नहीं कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी 346 रुपये का प्लान पेश किया है, इसके तहत 28 दिनों में 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो करिए मजे
वोडाफोन ने अपने ऑफर्स की जानकारी देश भर के कस्टमर्स को मेसेज भेजकर देना शुरू कर दिया है. हालांकि फर्स्ट टाइम यूजर के लिए यह ऑफर 56 जीबी 4जी डेटा का है. यही नहीं 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा है. यह स्पेशल ऑफर 15 मार्च तक जारी रहेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS