नई दिल्ली। जापान और जर्मनी के विमानों में गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंधित लगा दिया है। जापान ने विमानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। जर्मनी की विमानन कंपनी एयर बर्लिन ने भी अपने सभी उड़ानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंधित लगा दिया है। मलेशिया की एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ने भी सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण अपने सभी उड़ानों पर सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को ले जाने पर रोक लगा दी है। यह एयर एशिया इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों पर भी लागू होगा।
हाल ही में अमेरिकी परिवहन विभाग के इस प्रकार के प्रतिबंध के बाद एयर एशिया और जापान ने यह फैसला किया है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने जुलाई में ग्लैक्सी नोट 7 पेश किया था लेकिन इसके अधिक गर्म होने और आग लगने की घटना के बाद कंपनी इस उत्पाद को जारी करना फिलहाल रोक दिया है।
जापान के परिवहन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते के आखिर में यह आदेश जारी किया। इससे पहले, एयरलाइंस से यात्रियों से स्मार्टफोन विमान चार्ज नहीं करने का अनुरोध करने को कहा गया था। बाद में विमानन प्राधिकरण ने शनिवार को सभी एयरलाइंस को सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर तत्काल रोक लगाने को कहा।
बैटरी में विस्फोट और आग लगने की घटना के बाद दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने सभी नोट 7 फोन को वापस मंगा लिया है। इन घटनाओं में कई लोग जख्मी हुए हैं। कंपनी ने प्रमुख हैंडसेट के उत्पादन पर रोक लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी परिवहन विभाग ने शुक्रवार को विमानों में इस उपकरण को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने के साथ हैंडसेट को जब्त कर लिया जाएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS