वाशिंगटन (13 नवंबर):डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होगें। लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पूरे अमेरिका में जहां ट्रंप का विरोध हो रहा है, वहीं अब ये सवाल भी उठने लगे हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के करोंड़ों का कारोबार कौन संभालेगा। आपको बता दें कि ट्रंप पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी ही हैं और दुनियाभर में 30 करोड़ से ज्यादा का उनका बिजनेस फैला हुआ है। दुनिया के बड़े बिलेनियर्स की लिस्ट में ट्रम्प का नंबर 324 है। अभी तक कारोबार की पूरी बागडोर ट्रंप के हाथों में ही है। ऐसे में सवाल उठता है कि हितों के टकराव के मुद्दे पर ट्रम्प क्या कदम उठाएंगे ?
हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डेनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो कारोबार की जिम्मेदारी अपने तीनों बच्चों पर छोड़ देंगे। ऐसे में बताया जा रहा है कि बेटी इवांका, बेटे एरिक और डॉन मिलकर अपने पिता ट्रंप का कारोबार चला सकते हैं। ट्रंप ने कहा था कि ‘मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे एक्जीक्यूटिव्स के जरिए कारोबार चलाएं और मैं उसमें शामिल ना रहूं।’
क्या कहता है अमेरिकी संविधान ?
– अमेरिकी संविधान के मुताबिक विदेश से आय के मामले में ट्रम्प के सामने मुश्किल आ सकती है
– लाभ के पद वाला कोई भी व्यक्ति कांग्रेस की इजाजत के बिना विदेश से गिफ्ट, सैलरी, ऑफिस या उपाधि नहीं ले सकता
– हालांकि, ट्रम्प दोनों सदनों में रिपब्लिकन बहुमत से बच सकते हैं
– अब विदेश तक फैले ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन पर ये नियम लागू होगा कि नहीं, कहा नहीं जा सकता
Facebook
Twitter
Google+
RSS