मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्मकार अनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए इसे ‘असाधारण’ करार दिया। रणवीर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “असाधारण! हिंदी सिनेमा में इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा। कुछ भी कहना कम होगा। जग्गा की टीम को बधाई।”
‘जग्गा जासूस’ के ट्रेलर पर रणवीर सिंह ने किया कमेंट
डिज्नी द्वारा निर्मित ‘जग्गा जासूस’ 7 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। रणवीर वर्तमान में मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं।
यह तीसरी बार है जब रणवीर और दीपिका, भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS