आगरा – इन दिनों आगरा में फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे संजय दत्त ने कहा कि विवाद को अपने प्यार और जादू की झप्पी से निपटा देता, मैने कल भी इस घटना के लिए माफी मांगी थी।
गौरतलब है कि आगरा में चल रही फिल्म भूमि की शूटिंग के दौरान रोड जाम होने पर कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ उनके बॉडीगार्ड ने बदसुलूकी कर दी थी। इसे लेकर ताजगंज थाने में भी तहरीर दी गई।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता में संजय दत्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा- ”मैं घटना के वक़्त सेट पर मौजूद नहीं था। मेरा पैक-अप हो चुका था। अगर मैं वहां होता तो घटना नहीं होती। हमारी फ़िल्मों के ज़रिए शहर का भी प्रमोशन होता है, और अगर ऐसी घटनाएं होती हैं, तो ये हर किसी के लिए शर्म की बात है। अगर मैं होता तो मैं अपने प्यार और जादू की झप्पी से इसको निपटा देता। मैंने कल (गुरुवार) भी इस घटना के लिए मीडिया से माफ़ी मांगी थी।”
उसकी टांग तोड देता
भूमि पिता और बेटी के रिश्ते की स्टोरी है। ऐसे में पीटीआई के अनुसार, संजय ने कहा फ़िल्म में अदिति राव हैदरी संजय की बेटी के रोल में हैं। जब पूछा गया कि अदिति और त्रिशला संजद दत्त की बेटी में कुछ समानताएं हैं तो संजय ने मज़ाक़िया अंदाज़ में कहा- ”हां, समानताएं हैं। त्रिशला एक्ट्रेस बनना चाहती थी और मैं उसकी टांगें तोड़ देना चाहता था, जो मैं यहां नहीं कर रहा।”
”मैंने उसे अच्छे कॉलेज में पढ़ाने के लिए काफी समय और ऊर्जा लगाई है और उसने बहुत अच्छा किया भी है। उसने फॉरेंसिक साइंस में स्पेशलाइजेशन किया है और मुझे लगता है कि ये काफी अच्छी चीज़ है।”
संजय को लगता है कि एक्टिंग करियर त्रिशला के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उसे हिंदी पर काफी काम करना होगा। संजय कहते हैं- ”अगर वो इंडस्ट्री ज्वाइन करना भी चाहती है, तो उसे हिंदी सीखनी होगी, क्योंकि अमेरिकन अंग्रेजी यहां काम नहीं करेगी। एक्टर बनना आसान नहीं है। देखने में ये आसान लगता है, लेकिन है नहीं।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS