मशहूर गायक जस्टिन टिम्बरलेक ने हालही में अपने बचपन की दुश्वारियों का दिल खोल कर ज़िक्र किया. इन्होने बताया की बतौर चाइल्ड एक्टर उन्हें काफी तकलीफों से गुज़ारना पड़ा था. इन् चीज़ों ने जस्टिन के दिमाग पर एक बुरी छवि छोड़ दी है.
हर मर्द का दर्द की अक्ट्रेस ने घटाया 12 किलो
इन् कड़वी यादों को याद करते हुए गायक व अभिनेता जस्टिन ने कहा की वो कभी नहीं चाहेंगे कि एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने जिन तकलीफों का सामना किया है उससे उनके बेटे सिलास को गुजरना पड़े.
जस्टिन टिम्बरलेक उस वक़्त में अपने पेरेंट्स के सपोर्ट के हैं आभारी
टिम्बरलेक ने वेबसाइट ‘हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम’ को बताया, “आपको जीवन में बड़ी या छोटी तकलीफ से गुजरना पड़ता है, यह बुरा नहीं है, मैं भी गुजरा हूं और मैं अपने माता-पिता का आभारी हूं, जिन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार मेरे लिए बहुत कुछ किया.”
गायक आगे कहते हैं पिता बनने के बाद उन्हें लगता हैं कि बचपन में जिस दौर से वह गुजरे हैं, उसकी परछाई उनके दो वर्षीय बेटे पर नहीं पड़नी चाहिए.
Facebook
Twitter
Google+
RSS