जलील मस्तान ने माफी मांग ली, भाजपा ड्रामा कर रही है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपाई विधानसभा में ड्रामा कर रहे हैं. जब मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने विधानसभा में माफी मांग ली, तो फिर भाजपा नेता क्यों हंगामा कर रहे हैं. इनके इस ड्रामे से ही विधानमंडल की कार्यवाही नहीं हो रही है. ये सच है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न किसी को बचाते हैं और न ही किसी को फंसाते हैं. नीतीश कुमार के राज में कोई भी रसूखवाला हो, अगर वह अपराधी है तो उसे सजा मिली है. उसे किसी तरह से बचाया या फिर बचने नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि हाल में जो भी घटनाएं हुई है उसमें पुलिस और कानून ने सफलता पायी है. विधानसभा में जिस तरह से भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, उसकी जवाबदेही कौन लेगा? भाजपा को बिहार में अपराध तो याद रहता है, लेकिन उसके आरोपी कब पकड़े गये, वो याद नहीं रखते हैं. विशेश्वर ओझा, बृजनाथी सिंह और दो इंजीनियरों की हत्या में पुलिस ने तुरंत सफलता पा ली थी. सभी अभियुक्तों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया.
सदन चलाना सभी की जिम्मेवारी
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि सदन चलाना सत्ता और विपक्ष की सामूहिक जिम्मेवारी होती है. अब्दुल जलील मस्तान के मुद्दों को आधार बनाकर सदन का बहिष्कार करना विपक्ष का जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का बोध नहीं होना दर्शाता है. मंत्री मामले को महागंठबंधन पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने गलत बताया और खेद जताया फिर भी हठधर्मिता से सदन में प्रदर्शन करना अनुचित है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS