तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जयललिता की बीमारी के दौरान कार्यकारी सीएम रहे और शशिकला के खिलाफ विद्रोह करने वाले पन्नीरसेल्वम ने अम्मा की मौत से जुड़ा एक नया दावा किया है.
सड़क दुर्घटना में मरने वालों के मुआवजे में हुई पांच गुना वृद्धि
पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि बेहतर इलाज के लिए जयललिता को विदेश ले जाने की कोशिश कई बार हुई, पर इसकी अनुमति नहीं दी गई.
पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को भी तमिलनाडु और केंद्र सरकार पर जया के ट्रीटमेंट की जांच करने का दबाव बनाया. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि जया का इलाज करने वाले कुछ डॉक्टरों ने उनसे मुलाकात की.
हावड़ा स्टेशन से हथियारों का ज़खीरा बरामद
उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों से बातचीत के बाद ही मैंने सामने आकर वीके शशिकला और उनके परिवार के खिलाफ बोलने का फैसला किया.
पन्नीर की एक और बड़ी घोषणा
एआईएडीमके के राज्यसभा सांसद नवनीत कृष्णन यह कहकर चौंका दिया है कि वी. के. शशिकला को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुना गया था, उन्होंने खुद ही पद नहीं लिया था.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने का उदाहरण देते हुए कृष्णन ने कहा कि शशिकला के एआईएडीएमके महासचिव बने रहने को लेकर कोई कानूनी बाधा नहीं है.
वहीं चुनाव आयोग ने वी के शशिकला को अन्नाद्रमुक की महासचिव नियुक्त किए जाने पर पार्टी के जवाब को खारिज कर दिया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS