कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी तमिलनाडु की सीएम जयललिता से मिलने चेन्नई पहुंचे हैं. जयललिता पिछले कई दिनों से बीमार हैं. जयललिता को 22 सिंतबर को बुखार और डिहाइड्रेशन की वजह से अपोलो असपताल में भर्ती कराया गया था.
जयललिता से मिलने के बाद राहुल गांधी ने बताया कि जयललिताजी की हालत सुधर रही है और मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ्य हो जाएंगी.
इससे पहले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मद्रास हाइकोर्ट में जयललिता के सेहत संबंधित जानकारी देने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी जिसे गुरुवार को खारिज कर दिया गया था.
Rahul Gandhi arrives at Apollo Hospital (Chennai) to pay a visit to Jayalalithaa pic.twitter.com/03RX3MQSqd
— ANI (@ANI) October 7, 2016
दूसरी तरफ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
Subramanian Swamy writes to Home Minister Rajnath Singh, urges him to impose President's rule in Tamil Nadu. pic.twitter.com/fgmIN2b0CR
— ANI (@ANI) October 7, 2016
स्वामी ने चिट्ठी में लिखा है कि अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने तय किया है कि जयललिता को इलाज के लिए अभी कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा. ऐसे में सरकार को 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ताकि जयललिता पूरा इलाज करा सके. स्वामी ने यह भी कहा है कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS