चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और देश की ताकतवर महिला राजनेत्रियों में से एक जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया. वह 68 वर्ष की थीं और तकरीबन पिछले 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं.
जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. अपोलो के डॉक्टरों के मुताबिक उनका निधन हुआ.
चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने निधन की पुष्टि कर दी है. सोमवार रात तकरीबन 11.30 बजे जयललिता का निधन हुआ.
जयललिता के निधन के बाद उनके शव को अस्पताल से उनके घर पोएस गार्डन ले जाया जाएगा. इसके लिए अस्पताल से उनके घर तक विशेष कॉरीडोर बनाया गया है. अस्पताल से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
2014 में भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी हो जाने के बाद भी उनके लाखों समर्थकों का ‘अम्मा’ से भरोसा नहीं डिगा. शोक प्रकट करने के लिए सैकड़ों समर्थकों ने अपने सिर मुड़ा लिए थे और जयललिता के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित किया था.
‘अम्मा’ उन गिनी चुनी मुख्यमंत्रियों में थीं जिनके लिए राज्य की जनता कभी भी जान भी न्यौछावर करने को तैयार रहती है. जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं और उनके समर्थक अक्सर अस्पताल के बाहर ही उनकी सलामती की दुआ करते नजर आते थे.
राजनेताओं ने भी शोक जताया!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Deeply saddened at the passing away of Selvi Jayalalithaa. Her demise has left a huge void in Indian politics.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2016
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
Saddened by the demise of Tamil Nadu CM J.Jayalalithaa ji. I extend my deepest condolences to her party and followers in this hour of grief.
— Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2016
शिवराज सिंह चौहान
Deeply grieved to learn of the sad demise of Chief Minister #Jayalalithaa. My heartfelt condolences to the people of Tamil Nadu.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2016
पीयूष गोयल
Deeply saddened by the demise of Jayalalithaa ji. My thoughts and prayers are with people of Tamil Nadu.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 5, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS