जयपुर। राजस्धानी जयपुर में दिल्ली हाईवे पर गुरुवार सुबह एक स्कूली बस से दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूल बस में सवार 19 बच्चे घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। सभी बच्चों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
क्या है पूरा मामला

जयपुर दिल्ली हाईवे पर स्कूल बस ओर निजी बस की भिडंत के बाद लग गया जाम
जानकारी के मुताबिक़, महाराजा सूरजमल स्कूल की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी दिल्ली हाईवे पर शाहपुरा के पास मनोहरपुर में निजी बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूल बस अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की वो संभाल पाती एक और वाहन उससे भिड़ गया। टक्कर लगने से स्कूली बस में सवार 19 बच्चे घायल हो गए। इसके बाद तो अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद वाहनों को वहां से हटवाकर जाम खुलवाया। घायल हुए बच्चों में साहिल, राहुल, मुकेश, रिंकू, खुशी, दिव्या, नव्या, आरती, अभिषेक, दीपक, लक्की, विकास, प्रिंस, कृष्णा, महिमा, आकांक्षा, रिया, कोमल बताए जा रहे हैं। उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजनों को घबरा गए और तुरंत अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS